अयोध्या पुलिस लाइन में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मौतः हार्ट अटैक की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा साफ
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
अयोध्या प्राइम समाचार टुडे अयोध्या में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार की पुलिस लाइन में अचानक तबीयत खराब हो गई। पुलिस कर्मियों ने अपने साथी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरों को आशंका है कि इंस्पेक्टर की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट हो पाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक योगेंद्र कुमार, देवरिया के रहने वाले हैं जो अयोध्या में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे।रविवार को सुबह उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। हालत गंभीर होने पर अन्य पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की
जानकारी मिलने के बाद अन्य पुलिसकर्मी भी अस्पताल पहुंच गए।पुलिस लाइन अयोध्या के आरआई, पी के सिंह ने बताया कि योगेंद्र के साथ रहने वाले अन्य पुलिसकर्मियों ने बताया वो सुबह टहलने भी गए थे। वो टहलकर जब वापस आए और बिस्तर पर बैठे। तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा और वो बिस्तर पर लेट गए। दर्द बढ़ने पर वो बिस्तर से नीचे गिर गए। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया था।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरआई ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वे सब लोग आ रहे हैं, उनके आने के बाद शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल प्रथम दृष्टि मामला हार्ट अटैक का लग रहा है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का स्पष्ट कारण पता लग सकेगा।