ब्यूरो रिपोर्ट
चहनियां/चंदौली। प्राइम समाचार टुडे चहनियां ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख उपेंद्र सिंह गुड्डू का जन्मदिन उनके समर्थकों के द्वारा रविवार को धूमधाम से उनके समूदपुर स्थित आवास पर मनाया। इस दौरान समर्थकों ने केक काटकर और मिठाई बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर उपेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि जब तक सांस चलेगी, अपने चाहने वालों को कभी निराश नहीं होने दूंगा। मैंने हमेशा सत्य की लड़ाई लड़ा है और मरते दम तक लड़ता रहूंगा। गांव, गरीब, किसान, नौजवान ही मेरा परिवार हैं और मैं इनके लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा।।
इस मौके पर रमेश सिंह बल्लीपुर, अजय बाबा, राजेश यादव, सुभाष यादव, तस्लीम खान, राजेश गुप्ता, मुनमुन सिंह, रवि सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।