ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
अयोध्या प्राइम समाचार टुडे कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी बैनामा कराने के 6 आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ऊक्त मामले में नगर कोतवाली में धारा 419,420,467,468, 471,120 बी भादवि0 के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसमें कार्यवाही करते हुए नगर
कोतवाली पुलिस ने आलोक कुमार सिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह शक्तिनगर कालोनी निकट यशलोक हास्पिटल देवकाली अयोध्या, शिवशंकर उर्फ गब्बर वर्मा पुत्र नागी राम वर्मा, तकपुरा, कोतवाली अयोध्या, अजीत वर्मा पुत्र रामगोविन्द वर्मा, तकपुरा, कोतवाली अयोध्या, सुधीर वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा,
दिगम्बरपुर, रौनाही, अयोध्या, रोशन पुत्र रमजान पूरे कीरतकांटा मजरा देवराकोट, रौनाही, अयोध्या, पंकज वर्मा पुत्र आशाराम वर्मा, कोटवा कशेरुआ बुजुर्ग, तारुन, अयोध्या को गिरफ्तार किया। आलोक को पोस्टमार्टम हाउस के बगल तथा अन्य आरोपियों को साईं दाता की कुटिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में आलोक पर मारपीट, धोखाधड़ी से संबधित तीन मुकदमें दर्ज है।