अयोध्याउत्तर प्रदेशकैमूरगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीजनता की शिकायतजानकारी
सर्प रक्षक ने 08 फीट लंबी मादा अजगर का किया रेस्क्यू
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
क्षेत्र के रामापुर भगाही गांव में दिनेश भारती के घर में बुधवार की देर शाम मादा अजगर निकलने से हडकंप मच गया।अजगर निकलने से भयभीत घर वालों ने इसकी
सूचना वन विभाग के साथ ही एक स्थानीय सर्प रक्षक को दी। मौके पर पंहुचे सर्प रक्षक महेश कुमार मौर्या ने अजगर का रेस्क्यू किया तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली।
सर्प रक्षक ने बताया कि पकड़ी गई मादा अजगर की लंबाई 08 फीट और वजन करीब 30 किलो था। अजगर को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।