
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे रेलवे स्टेशन के पश्चिम छोर पर ट्रैक पार करते समय अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।व्यक्ति लुग्गी और टी शर्ट पहना था।स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना जीआरपी को दी।मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणो की भीड़ जुट गई।हालांकि की कोई भी मृतक की पहचान नही कर पाया।
सकलडीहा स्टेशन के प्लेटफार्म के समीप पश्चिमी छोर पर दोपहर एक बजे एक व्यक्ति कट गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चतुर्भुजपुर बाजार से व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर शिव मंदिर की तरफ जा रहा था।तभी
मुगलसराय की ओर ब्रम्हपुत्र मेल (5657) आ गई।अभी वह को समझ पाते तबतक ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया।हादसा इतना दर्दनाक था कि शव क्षत-विक्षत हो गया।मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई।स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी को सूचना दी।