ब्यूरो रिपोर्ट
छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को छिनैती के रुपयों के साथ किया गया गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त एक तमंचा मय कारतूस किया गया बरामद
चंदौली सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित/वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये जा रहे है थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस टीम
द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 180/2024 धारा 115(2),308(4),309(4) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्तको गिरफ्तार करजेल भेज दिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्तगण 1.अभिषेक सिंह उर्फ लल्ला पुत्र विजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बच्चा सिंह निवासी ग्राम आवाजापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली 2.सुर्याश सिंह उर्फ तन्नु पुत्र स्व0 योगेद्र
प्रताप सिंह निवासी ग्राम हरिनाथपुर थाना फुलपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 05.11.2024 धरहरा नहर पुलिया वादी सन्तोष सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी ग्राम डेढगांवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के ईट भट्टा लक्ष्मी उद्योग ग्राम डेढगावा पर बाइक से अभियुक्तगण आये और भट्टा मुन्शी अर्जुन राम पुत्र स्व0
सीताराम व रिंकु सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह व वकील खरवार पुत्र स्व रामजनम खरवार से हाथापाई करके तमंचा दिखाकर मौके से झोले में रखा 81,000 रुपया नगद छिनकर भाग गये तथा जाते जाते ड्राइवर वकील खरवार से बोले कि तुम्हारा मालिक जहां भी हो उसे बता देना कि शाम तक 5,00,000 (पांच लाख) भेज दे नही तो जहाँ भी मिलेगा उसे हम लोग गोली मार देंगे तथा उसी समय दोनो अभियुक्तगण अपना नाम पता भी
बताकर गये थे।उक्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/2024 धारा 115(2),308(4),309(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत करकोतवाली पुलिस घटना के खुलासे में लग गई
1.अभिषेक सिंह उर्फ लल्ला सिंह पुत्र विजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बच्चा सिंह निवासी ग्राम आवाजापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 26 वर्ष
2.सुर्याश सिंह उर्फ तन्नु पुत्र स्व0 योगेद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम हरिनाथपुर थाना फुलपुर जनपद वाराणसी उम्र 27 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
1.छिनैती का 80,000/-रुपया नगद बरामद
2.घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
3.दो मोबाइल (एक वन प्लस व एक रेडमी कम्पनी)
*अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ लल्ला सिंह का पुर्व अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-70/2024 धारा 452/323/504/506 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
*बरामदगी एंव गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 जनक सिंह चौकी प्रभारी डेढावल कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
3.हे0का0 अवधेश कुमार कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
4.हे0का0 मुकेश कुमार कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
5.का0 प्रश्विन कुमार दूबे कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
6.का0 रणविजय कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली