
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे जनपद के देहात कोतवाली अंतर्गत बरूई गोंदहा गांव में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया है। शिकायत लेकर गये पीड़ित और उसके पूरे परिवार को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है। पीड़ित शिवम पाठक पुत्र रामकुमार पाठक ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे विपक्षी
फूलमती पत्नी गिरधारी लाल, बब्ली पत्नी सुशील पाठक और राहुल पाठक पुत्र सुशील पाठक बेवजह मेरी माँ अनीता और बहन प्रिया एवं ज्योति को अपशब्द कहे थे जिसकी शिकायत मैंने विपक्षीगण से की थी। उसी बात से नाराज होकर शाम करीब 06 बजे विपक्षी सुशील, संदीप, बब्ली, राहुल, फूलमती ने मिलकर मुझे लाठी-डंडे से मारने लगे। चीख पुकार सुनकर
बीच-बचाव करने आए दीपक पाठक , प्रिया पाठक, रिंकी पाठक, अनीता पाठक, ज्योति को भी दबंगों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से मारा पीटा। साधना, रिंकी और प्रिया पाठक मारपीट में गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गई जिनका इलाज जिला अस्पताल गोंडा में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।