
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
कटेहरी (अंबेडकर नगर ) प्राइम समाचार टुडे प्रदेश मे नौ सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर गोंडा जनपद के तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव मे डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को लेकर विभिन्न गांवो मे लोगों साथ चौपाल लगाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा।
भाजपा के गोंडा जनपद के मिलनसार उर्जावान तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव मे प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर जाकर डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को
बताया तथा लोगों से केन्द्र की मोदी सरकार के काम को बताया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनकल्याण कारी काम बताकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिये लोगों से पार्टी प्रत्याशी धर्मराज निषाद के लिए लोगों से समर्थन मांगा ।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे ।