
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे
क्षेत्र के गौरिया गांव में ऐतिहासिक अरगा पंक्षी विहार के पास विशाल कुश्ती दंगल का उद्घाटन पूर्व सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ बृजभूषण शरण सिंह ने दो पहलवानों को हाथ मिलाकर किया।
गौरिया गांव में मौजूद बाबा कुटी पर हर साल की तरह इस बार भी दंगल व मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशाल कुश्ती दंगल लक्ष्मनपुर गौरिया मे कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने फीता काटकर कर किया तथा दंगल की शुरुआत दो पहलवान से साथ मिलाकर कराया। वहीं पूर्व सांसद ने पहलवानों को
कुश्ती के दांव-पेंच भी बताये। उन्होंने सभी पहलवानों को हार और जीत नहीं बल्कि खेल भावना से कुश्ती के लिए खेलने को भी कहा ।इस दौरान नवाबगंज जिला पंचायत चतुर्थ प्रतिनिधि विक्की मिश्रा व संजय गुर्जर ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया ।संजय गुर्जर ने बताया कि हर साल एक एतिहासिक मेला बाबा के आश्रम पर लगता है साथ ही दंगल का आयोजन किया जाता है ।
नंदिनी नगर महाविद्यालय के कुश्ती कोच श्याम बुडकी ने कहा कि खेल भावना का होना हर खेल, प्रतियोगिता और खिलाड़ी के बहुत जरूरी है। इस मौके पर महिलाओं और पुरुषों की जोरदार दंगल हुआ ।इस दौरान गांव प्रधान प्रतिनिधि रंजीत मौर्या, मोनू यादव प्रधान लोहराडाड, प्रदीप मिश्रा पहाडी, जयराम चौहान, शोभाराम, हरनाम सिंह, लालजी सिंह, राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव, आनंद पांडेय, जैशराज यादव, दुधनाथ यादव, शिवनंदन मौर्या व वजीरगंज के हल्का पुलिसकर्मियों की टीम सुरक्षा व्यवस्था के तहत मुस्तैद रही ।