सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गाँव निवासी युवक की ब्रहस्पतिवार को हुई सड़क दुर्घटना में इलाज को ले जाते समय मौत हो गयी। शुक्रवार की शाम मृतक का अंतिम संस्कार सेमरा घाट पर हुआ।
सेमराशेखपुर गाँव निवासी शिवकुमार साहू (35) ब्रहस्पतिवार की दोपहर गाँव के ही युवक सुभाष के साथ बाइक से बाजार गया था। वापस लौटते समय ढेमवा मार्ग पर महंगूपुर के माला बगिया के पास तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सहित दोनों गड्ढे में जा गिरे। सुभाष तो बाल बाल बच गया लेकिन शिवकुमार का पैर कट गया। और बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। राहगीरों की मद्त से दोनों लोगों को
बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस की सहायता से घायल शिवकुमार को सीएचसी नवाबगंज भिजवाया गया किन्तु गंभीर हालत देख उसे मेडिकल कालेज अयोध्या रेफर कर दिया गया। वहां भी स्थिति आसमान्य होने के नाते चिकित्सको ने लखनऊ रेफर कर दिया। किन्तु सोहावल पहुँचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को रुधौली में युवक का पोस्टमार्टम हुआ । देर शाम शव गाँव पहुंचा। भतीजे रोहित ने सेमरा घाट पर चाचा की
चिता को अग्नि दे अंतिम संस्कार किया। इस घटना से परिवार सहित गाँव के लोग शोकाकुल हैं। गाँव के सूरज शुक्ला ने बताया कि बेचन साहू के पांच बेटों में शिवकुमार सबसे होनहार था। गाँव में ही कराने की दुकान चलाता था। बड़े भाई रामकलप व तीसरे भाई रामकुमार बाहर प्रदेश में रहकर नौकरी करते हैं। दूसरे नंबर के भाई रामकरन की दो माह पहिले सांस की बीमारी से मौत हो चुकी है। सबसे छोटे भाई शिवनाथ घर पर रहकर खेती बाड़ी का काम देखते हैं। शिकुमार अभी अविवाहित थे। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।