एक दिवसीय रोज़गार मेले में चयनित किये गये 772 अभ्यर्थी
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
बहराइच प्राइम समाचार टुडे जिला सेवायोजन कार्यालय एवं लॉर्ड बुद्धा पी.जी. कॉलेज रूपईडीहा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोज़गार मेले का विधायक नानपारा श्री नाम निवास वर्मा ने पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा विद्यालय के प्रबन्धक
डॉ. हरीश चन्द्र, प्राचार्य डॉ. असीम शुक्ला व अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। रोज़गार में 17 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से 772 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में आईटीआई, पॉलिटेक्निक, हाई स्कूल, इण्टर एवं स्नातक स्तर के साथ-साथ सुरक्षा क्षेत्र से सम्बन्धित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से बच्चों का चयन किया जा रहा है। श्री कुमार ने मौजूद अभ्यर्थियों की करियर काउंसलिंग करते हुए सेवायोजन पोर्टल एवं रोजगार संगम पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक व्यक्ति इन पोर्टलों पर पंजीकरण कराकर निजी क्षेत्र के साथ-साथ आउटसोर्सिंग भर्ती में भी आवेदन कर रोजगार हासिल कर सकते हैं। यंग
प्रोफेशनल भारत सरकार शादमा जबीं द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों का करियर काउंसलिंग करते हुए एनसीएस पोर्टल की जानकारी देते हुए पंजीकरण कराने का सुझाव दिया।
रोज़गार मेले का संचालन शिक्षक ए.पी. श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य दीपनरायन पाल व कालेज का समस्त स्टाफ, सेवायोजन कार्यालय के राम कुमार, मो. अजमल, रुकुम केश, पी.एम. शर्मा व नसीब सहित अन्य कार्मिक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभ्यर्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया गया।