
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे से चहनिया तक अर्धनिर्मित मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों को आवागमन में काफी समस्या हो रहा है। वाहन स्वामियों का आरोप है कि मार्ग पर एक भी फाग लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। व्यापारियों ने सड़क दुर्घटना की संभावना जताते हुए सड़क निर्माण और लाइट लगवाने की मांग उठाया है।
चंदौली से सकलडीहा वाया चहनिया सैदपुर 28 किलो मीटर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य बीते दो साल से शुरू है। ठंड के साथ सुबह कोहरा होने से अर्धनिर्मित मार्ग पर वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी बढ़ गयी है। आरोप है कि कही पुलिया तो कही सीसी रोड की ढ़लाई कार्य के लिये सड़क पर बगैर इंडिकेटर जलाये वाहन व मशीने खड़ी रहती है। कोहरा में आने जाने वाले वाहनों को
वाहन और गड्ढा दिखायी नहीं देने के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ गया है। निर्मित एक तरह की सीसी मार्ग पर लाइट की व्यवस्था नही होने के कारण सडक किनारे दुकान व मकानों में वाहनों के चले जाने का डर व्यापारी और ग्रामीणों को सता रहा है। सुबह कई वाहना कोहरा के कारण धीमी गति से रेंगते हुए जाने के लिये मजबूर थे। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,हाजी
जोखू सिद्दीकी,दिलीप गुप्ता, रतेन्द्र राजभर, बबलू राय ने कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए सड़कों पर उजाला व संकेत लाइट लगाने की मांग किया है। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को सड़क सुरक्षा संबधित कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया है। समस्या होने पर कार्यदायी संस्था के लोग जिम्मेदार होंगे।