रिपोर्टिंग बाई सोनू चौधरी
अयोध्या। प्राइम समाचार टुडे सोहावल क्षेत्र के जन समाज इण्टर कालेज में ब्लाक स्तरीय पीएम खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचन पर विद्यालय की छात्राओं तथा
आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया है। प्रतियोगिता का आरम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकसी तथा वालीबॉल की र्स्पधाएं आयोजित की जाएंगी। जिनमें कबड्डी की 10, रस्साकसी की 8 तथा वालीबॉल की 10 टीमें भाग ले रहीं है।
इस दौरान विकास सिंह ने कहा कि खेल को दिनचर्या में शामिल करने से अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलता है। खेलों में भाग लेने से न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती बढ़ती है बल्कि खेल के मैदान से परे भी ज़रूरी जीवन कौशल विकसित होते हैं। खेलों के ज़रिए युवा चुनौतियों का सामना करने में दृढ़ता, समय प्रबंधन और लचीलापन का महत्व सीखते हैं।इस दौरान सुरेन्द्र सिंह, राजनरायन
तिवारी, संजीव सिंह, सुनील तिवारी शास्त्री, शिव बक्श सिंह, शिव गुलाम तिवारी, कृष्ण दत्त मिश्र, इंन्द्र भान सिंह, विनोद गौड़, अरूण तिवारी, विनोद सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महानगर के मकबरा स्थित स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में हुए क्रिकेट के मैच में जनौरा तथा ककरही बाजार के मैच में जनौरा 6 विक्रेट से विजयी रहा। दालमंडी तथा रेतिया के बीच हुए मुकाबले में रेतिया ने मैच जीता। फुटबाल के खेल गए मुकाबलों में जेबीए ने सदर बाजार को 4-2 से हराया। ऑल स्टार तथा राईजिंग स्टार के मैच में ऑल स्टार 1-0 से विजयी रहा।
एक्स आर्मी तथा एक्स केवी के मैच में एक्स आर्मी विजयी रहा। भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व आयोजन सचिव विशाल सिंह तथा तेजिन्दर पाल सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।इस दौरान ओमप्रकाश सिंह, पार्षद राकेश सिंह, आकाश गुप्ता, आशीष सिंह, किशन मौर्या, रवि सोनकर, जय सिंह, पंकज कनोजिया, रोहित सहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।