रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
चंदौली प्राइम समाचार टुडे जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में आर्म रेसलिंग एसोसिएशन आफ चंदौली के तत्वाधान में 24 एवं 25 अक्टूबर को दो दिवसीय आर्म रेसलिंग जिला स्तरीय
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ चंदौली व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव/कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि प्रथम दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष तिवारी के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अनिल यादव,डॉ विनय वर्मा, विद्यालय के चेयरमैन
कृष्णमोहन गुप्ता,जिला आर्म रेसलिंग अध्यक्ष प्रदीप यादव ने मुख्य अतिथि सीओ आशुतोष तिवारी के साथ मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत खिलाड़ियों को हाथ पकड़ कर पहला मैच का शुभारंभ कराया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती बंदना नृत्य प्रस्तुति दी गयी।
आज प्रथम दिन के प्रतियोगिता में 10 मैच संपन्न हुए जबकि अन्य सभी मैच दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे।पहले दिन आदर्श सोनकर, प्रियांश यादव,शिवा यादव,आयुष्मान यादव,आयुष कुमार ने अपने अपने वर्ग भार में जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
ऑफिशियल की भूमिका मे हैप्पी सिंह,अजीत कुमार,प्रताप चौबे, रोहित यादव,अमन चौहान, विकास यादव रहे। इस दौरान अतिथि के रूप में राजीव श्रीवास्तव,विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल मौर्य,वाइस प्रिंसिपल प्रकाश मंडल इत्यादि उपस्थित रहे।