ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)प्राइम समाचार टुडे
कटरा शिवदयालगंज में श्री अवध रामलीला समिति कटरा के संयोजन में चल रही रही 12 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव के दसवें दिन काली पूजन एवं अहिरावण वध की लीला का मंचन किया गया l मंचन का शुभारंभ हनुमान जी की झांकी सजाकर हुई l उसके बाद रावण आकर्षण मंत्रों द्वारा
अपने पुत्र अहिरावण को पातालपुरी से लंका में बुलवाता है l और लंका के स्थित के बारे में बताता है l इस प्रकार अहिरावण रामा दल में जाता है l और अपने तब के बल से रामा दल में सभी को निंद्रा में ला देता है l फिर राम और लक्ष्मण को चुरा कर अपनी कुलदेवी मां काली के मंदिर में बलि चढ़ाने के लिए ले आता है l अहिरावण द्वारा मां काली के मंदिर में पूजन अर्चन किया जाता है l श्री अवध रामलीला समिति कटरा के मंचन में कार्यक्रम में पूरे वर्ष भक्तों का
आज के दिन मां काली के दरबार में होने वाली पूजा, भोग प्रसाद और मन्नतें मांगने का इंतजार रहता है l इसके लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में देवी भक्ति इकट्ठा होते हैं l और बहुत भारी संख्या में भोग प्रसाद, दक्षिण, वस्त्र, फल आदि चढ़ाया जाता है l इधर रामा दल में जब सभी लोग जागते हैं l तो राम लक्ष्मण को न पाकर आश्चर्य में पड़ जाते हैं l और पुनः हनुमान जी का आराधना करते हैं l इस प्रकार हनुमान जी राम लक्ष्मण का पता लगाते हुए पाताल लोक में जा पहुंचते हैं l जहां पर अहिरावण की कुलदेवी मां काली के मंदिर के द्वार पर पहुंचते हैं l और वहां के द्वार रक्षक मकरध्वज से युद्ध कर उन्हें बंदी बना देते हैं l और मंदिर में प्रवेश कर जाते हैं l हनुमान जी स्वयं मां काली के मंदिर में विराजमान हो जाते हैं l जब अहिरावण राम लक्ष्मण की बलि चढ़ाने के लिए उठता है तभी हनुमान जी अहिरावण का वध कर देते हैं l मंचन में मुख्य किरदार निभाने वालों में राम शक्ति गुप्ता, लक्ष्मण राज गुप्ता , अहिरावण रजनीश कमलापुरी , रावण अनूप कुमार गुप्ता पॉपुलर , गौरी शंकर गुप्ता, इंद्रपाल गुप्ता, त्रेता नाथ गुप्ता, शुभम गुप्ता, बसंत लाल गुप्ता, परमानंद गुप्ता , इंद्रपाल कसौधन आदि रहे l कार्यक्रम का निर्देशन कपिल नाथ गुप्ता, संचालन सहनिर्देशक मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने किया l