अयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशकार्यवाहीगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीदुखद समाचार
दहेज के लिए पति ने पत्नी को उसके मायके में जाकर पीटा।

नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
थाना क्षेत्र के हरिहर पुर के मोफिया की रहने वाली लक्ष्मी कनौजिया पुत्री राजेंद्र ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब दो वर्ष पहले मोहित पुत्र राम रंग निवासी शुक्लगंज रगडगंज थाना तरबगंज के साथ हुई थी।
काफी दिनों से मेरी पति मुझे दहेज के लिए मारते-पीटते और प्रताड़ित करते रहते हैं और घर से भगा देते हैं। इस कृत्य में मेरे ससुर राम रंग, सास सेनपति, जेठ जय सिंह एंव राहुल और रंजीत भी मेरे पति का
सहयोग करते हैं। शुक्रवार को मैं मायके आई थी जहां मेरे पति आये और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे मेरे मना करने पर मुझे लाठी डंडे से मारे पीटे जिससे मुझे गंभीर चोटें आईं हैं।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।