
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
निर्वाचन। नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे नवाबगंज सहकारी गन्ना विकास समिति में बृहस्पतिवार को अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई । अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद पर एक -एक नामांकन होने से दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय माना जा रहा है।अध्यक्ष पद के
लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उपाध्यक्ष पद पर रामदेव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस मौके पर पूर्व मंत्री राम बहादुर सिंह, तरबगंज ब्लाक प्रमुख
मनोज पाण्डेय, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, भाजपा नेता अनिल पांडेय, प्रधान नवी अहमद, प्रधान मोहम्मद इलियास ,बजाज शुगर मिल के सहायक गन्ना प्रबंधक अरविंद सिंह सहित क्षेत्रीय गन्ना किसानों ने अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा उपाध्यक्ष रामदेव को माला पहना कर स्वागत किया तथा जीत की बधाई दी । सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ सुरेन्द्र प्रताप सिंह तथा उपाध्यक्ष पद के लिए रामदेव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल होने से दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।