
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज के शिवदयालगंज कटरा में चल रही 12 दिवसीय श्री रामलीला के दूसरे दिन रावण अत्याचार एवं श्री राम जन्म की लीला का मंचन किया गया l रामलीला की शुभारंभ राजबली यादव एवं एडवोकेट राम बहाल यादव ने पूजा अर्चना कर किया l
रामलीला में रावण का दरबार लगता है और अपनी शक्ति और अभिमान के मद में चूर होकर चारों तरफ अत्याचार, अनाचार, पापाचार मचाता है l जिससे ऋषि, मुनि, यक्ष, नाग, गंधर्व और देवता भी त्राहिमाम- त्राहिमाम करने लगते हैं l रावण के अत्याचार से मुक्ति पाने के लिए देवराज इंद्र ,भगवान शिव और ब्रह्मा जी के साथ सभी देवतागण, ऋषि – मुनि श्री हरि विष्णु का आवाहन करते हैं l इसके बाद
आकाशवाणी से देवताओं को सूचना आती है कि अतिशीघ्र अयोध्या में राजा दशरथ के यहां भगवान श्री हरि राम के रूप में अवतार लेकर पाप का नाश एंव धर्म की स्थापना करेंगे l तदुपरांत राजा दशरथ पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रेष्ठी यज्ञ का अनुष्ठान श्रृंगी ऋषि के देखरेख में मनोरमा के तट पर करते हैं l जिसके फलस्वरुप राजा दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति होती है l धीरे-धीरे चारों पुत्र बड़े होते हैं। गुरु वशिष्ठ चारों पुत्रों का राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न के रूप में नामकरण करते हैं l कुछ समय बीतने के बाद विश्वामित्र राजमहल में आते हैं और निशाचारों से अपने यज्ञ, पूजा, जप- तप की रक्षा हेतु राम और लक्ष्मण को मांग कर ले जाते हैं l उन्हें धनुष विद्या एवं युद्ध कला, शिक्षा-दीक्षा आदि का ज्ञान प्रदान करते हैं l रामलीला में राजा दशरथ का किरदार
परमानंद गुप्ता, ब्रह्मा बसंत लाल गुप्ता, शंकर अनूप कुमार गुप्ता पॉपुलर, विष्णु राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विश्वामित्र ओमप्रकाश गुप्ता, रावण महेंद्र कशौधन, काल राज गुप्ता, शनिचर गणेश चंद्र गुप्ता अन्य कलाकारों में गौरी शंकर गुप्ता , रजनीश कमलापुरी, पुरुषोत्तम गुप्ता आदि की भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा l कार्यक्रम का संचालक मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने किया l