संकुल संघ के आंतरिक सामुदायिक ऑडिटर के सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ
Buro report
वाराणसी। Prime samachar today संकुल संघ (सीएलएफ) के अभिलेखों एवं लेखा-जोखा का ऑडिट करेगी चयनित सीएलएफ ऑडिटर दीदियां जिससे समूह के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी। उक्त बातें उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में आंतरिक सामुदायिक ऑडिटर के सात दिवसीय
आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी, वाराणसी विमल कुमार सिंह ने व्यक्त की।
स्टेट रिसोर्स पर्सन मोरिस कुमार ने कहा कि यह सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आप सभी संकुल संघ स्तर पर चयनित आंतरिक सामुदायिक ऑडिटर दीदियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन सात दिवसों में संकुल संघ (सीएलएफ) को कैसे एक सक्षम,
सशक्त और आत्मनिर्भर सीएलएफ हम बना सकते हैं उसका वित्तीय अभिलेखीकरण नियमों के अनुरूप जानकारी दी जानी है।
इस अवसर पर सत्र प्रभारी संजय कुमार, डीआरपी आर.पी. सिंह, सुरेश तिवारी, ममता पटेल, सरोज कुमारी, अन्नू सिंह,
संगीता मिश्रा, नीरज शर्मा, अनिता देवी, सरस्वती देवी, मनीषा, सावित्री पटेल, नीलम पटेल, सीता देवी सहित वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं प्रतापगढ़ जनपद से चयनित 25 आंतरिक सामुदायिक ऑडिटर दीदियां उपस्थिति रही।