राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जनसुनवाई के दौरान महिलाओं की सुनी समस्या अधिकारियों को दिया तत्काल निस्तारण करने का निर्देश
अस्पताल में नवजात बच्चियों के जन्म के अवसर पर केक काट कर मा. सदस्या ने उनका जन्मोत्सव मनाया
महिलाओं संबंधित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यो को सराहा
चंदौली।प्राइम समाचार टुडे बुद्धवार को राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या गीता बिंद द्वारा पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय एवं मातृ शिशु विंग का निरीक्षण किया गया। सदस्या ने महिला वार्ड,पुरुष वार्ड,इमरजेंसी वार्ड में जाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों तथा उनके
परिजनों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याओं से संबंधित जनसुनवाई करते हुए जनपद में चल रहे विभिन्न महिलाओं की समस्याओं
को सुना साथ ही संबंधित अधिकारियों को प्रभावी रूप से समस्याओं को निस्तारित को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया राज्य महिला आयोग सदस्या ने कहा कि बेटे-बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करें बेटियों को भी अच्छी शिक्षा दे,उनको जागरूक करे, आजादी दे उनके सपनो को दबाए नहीं बल्कि उनके सपनो को साकार करने में उनका भरपूर सहयोग करे। इस दौरान महिला कल्याण विभाग एवं
महिलाओं के जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार के कार्यों को सराहा श्रीमती सदस्या ने कहा की महिलाओं की सुरक्षा एवं समस्याओं को लेकर प्रभावी रूप से सामाजिक एवं विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहे हैं साथ ही महिलाओं के अधिकार एवं उत्थान को लेकर शासन स्तर पर कई बड़े कार्यक्रम आयोजित कर कार्य किया जा रहा है कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित, महिलाओं को पारिवारिक सहायता नहीं मिलती है तो
जीवन यापन करने के सभी रास्ते बंद हो जाते है एवं ऐसी कठिन परिस्थितियों के लिए परिवार एवं समाज में पुर्नस्थापित होने हेतु विशेष सहयोग की आवश्यकता होती है । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय,जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जेजेबी बोर्ड सदस्य प्रियंवदा,वरिष्ठ कार्यालय राजेश कुमार सोनी, समन्वयक इंद्रजीत, वनस्टाफ सेंटर अर्चना, जिला चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर संध्या यादव,शिल्पी चौरसिया, राखी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।