
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा कस्बा स्थित डॉक्टर बी. सी. गुप्ता मेमोरियल हॉस्पिटल के सभागार में भाजपा के पूर्व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे का जन्मदिन भाजपाईयों ने धूमधाम से मनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि आज जनपद चंदौली के विकास का पहिया पूरी तरह से रुक चुका है वर्तमान सांसद द्वारा जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से उपेछात्मक रवैया अपनाया जा रहा है वक्ता की कड़ी में
डॉक्टर अरुण स्वामी ने कहा कि डॉक्टर बी.सी गुप्ता मेमोरियल अस्पताल द्वारा 2014 से अनवरत भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण आयुष्मान हेल्थ योजना को लेकर समाज की सेवा कर रहा है कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर चलते हुए सभी समुदाय के विकास की बात करती है आज चंदौली विकास से कोसों दूर होता जा रहा है जनता को विकास के नाम पर सिर्फ समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा भ्रमित किया गया कमलापति त्रिपाठी के बाद जनपद चंदौली के विकास में गति प्रदान करने वाले दूसरे महापुरुष के रूप में डॉक्टर महेंद्र पांडे का नाम गिना जाता है आज भारत विश्व पटल पर अपनी दमदार उपस्थिति को लेकर देखा जा रहा है आगामी चुनाव में भाजपा अपने सार्वभौमिक विकास की विचारधारा को लेकर देश के उत्थान एवं समाज के उत्थान को लेकर कार्य कर रही है इस दौरान भाजपाइयों ने डॉक्टर महेंद्र पांडे को केक काट जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कुमुद बिहारी सिंह, मुसाफिर प्रजापति, अजय सिंह, भगवान दास, प्रेम शंकर पांडे, दीपक केसरी, पंकज सिंह, तारा सिंह, जसवंत, रवि शेखर राय, मुन्नीलाल, कार्यक्रम का संचालन विजय यादव ने किया