
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
सोमवार प्राइम समाचार टुडे को ब्लाक मुख्यालय में खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा एंव सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने नवागत एडीओ पंचायत का माला पहनाकर स्वागत किया। संगठन के जिला मंत्री संतोष कुमार यादव, ब्लाक अध्यक्ष रामसजीवन तिवारी ने अपने सहयोगियों साथ माला पहनाकर स्वागत किया तथा निवर्तमान एडीओ पंचायत
मनोज गुप्ता को माला पहनाकर विदाई दी गई।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने दो अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तबादला एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इस प्रकिया से हमें अलग-अलग अनुभव मिलते हैं लेकिन हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जहाँ भी रहें अपने दायित्वों का पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करें। हम इस प्रकिया में काफी कुछ सीखने को भी मिलता है। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री संतोष यादव ने नंद कुमार को अपने संघ का हर समय सहयोग करने का आश्वासन दिया वही ब्लाक अध्यक्ष रामसजीवन तिवारी ने स्वागत के बाद उपस्थित लोगों को संगठन के सहयोग साथ मार्गदर्शन मे बेहतर करने का आश्वासन दिया ।मौके पर ब्लाक समन्वयक कमलेंद्र पांडे, संघ के ब्लाक महामंत्री संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रामचंद्र मौर्या, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष संत बख्श यादव, धरनीधर तिवारी, सीताराम, शिवनारायण भारती, शिव नंदन मौर्या, सतीश सिंह, दिवाकर भारती, मकबूल अहमद, पवन कुमार, संत कुमार और ब्लाक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।