
पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे सोमवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत भरत मिलाप चौराहे पर आयोजित होने वाली भरत मिलाप कार्यक्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।इस दौरान एसपी ने आयोजकों से वार्ता कर
त्योहार के संबंध में शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण रखतें हुए परंपरागत तरीके से त्योहारों को मनाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि भरत मिलाप कार्यक्रम के दृष्टिगत गोण्डा पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल व आस-पास पर्याप्त संख्या में वर्दी व सादे वस्त्र में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि भीड़भाड़ के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार डाईवर्जन की भी व्यवस्था की जाए ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, प्र0नि0 को0नगर मनोज पाठक, आयोजक आदि मौजूद रहे।