अयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशकैमूरगाजीपुरगोंडागोरखपुरचंदौलीदुखद समाचार
मां के साथ शौच को निकली किशोरी की तालाब मे डूब जाने से दर्दनाक मौत , सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
मनकापुर गोंडा प्राइम समाचार टुडे मनकापुर क्षेत्र के ग्राम भिटौरा के मजरा उपाध्ययापुरवा के रहने वाले जग प्रसाद की 17 वर्षीय पुत्री कुमारी चांदनी अपनी माता गेंदा देवी के साथ एक तालाब के पास शौच के लिए गयी हुई थी इसी दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिर गयी मां के हो- हल्ला करने पर आस-पास के लिए दौडे और पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दिया , पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतिका का शव तालाब से बाहर निकलवाया ।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा है ।