रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली। प्राइम समाचार टुडे कैलाशपुरी स्थित पोद्दार भवन के सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के शारीरिक प्रमुख संतोष जी ने उपस्थित स्वयंसेवकों के समक्ष कहा कि आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं।भारत आगे बढ़ता जा रहा है। बहुत सारे लोग नहीं चाहते कि भारत आगे बढ़े, इसलिए षड्यंत्र रच रहे हैं।
संतोष ने आगे कहा कि संघ के संस्थापकों ने विचार किया था कि स्वतंत्रता के पश्चात स्व का भाव जगेगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। हम उसी स्व को जगाना चाहते हैं और इस कार्य को करने में हमारा तंत्र यानी हमारी शाखा का बड़ा महत्व है।हमारा मंत्र नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि, काफी कारगर है। इसका पारायण करते हुए आगामी वर्षों में एक सुखी, समृद्ध और प्रभावशाली भारत का निर्माण करने में सफल होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि सन 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज 99 वर्ष पूरा कर चुका है और पूरे देश में लगभग 80 हजार शाखाएं प्रतिदिन लगती हैं। 42 अनुसांगिक क्षेत्र के साथ-साथ और भी छोटे-छोटे सेवा के कार्यक्रमों की बदौलत हम पूरे देश मके कोने-कोने तक पहुंच चुके हैं। हमारे देश का एक गौरवशाली अतीत रहा है। जहां लोग पढ़ना लिखना नहीं जानते थे वहां भारत में 84 विश्वविद्यालय स्थापित थे और यह पूरे विश्व के लिए सबसे बड़ा शिक्षा का केंद्र था।
स्वयंसेवकों के बदौलत पांच परिवर्तन के कार्य चल रहे हैं और लोगों में स्व का भाव जगाना यह एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है।
उद्बोधन के पूर्व विजयादशमी के दिन पथ संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यकर्ता पूर्ण गणेश में पोद्दार भवन के पास इकट्ठा हुए और वहीं से नगर भ्रमण करते हुए पुनः पोद्दार भवन में आए जहां पर यह सभा संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में जिला संघ चालक गुलाब सिंह, सह जिला संघचालक राम किशोर पोद्दार, डॉ अनिल यादव, शंभू नाथ गुप्ता, मुनि, अखिलेश केसरी, संतोष उपाध्याय, अजय सिंह, नगर कार्यवाह भुवनेश्वर, विष्णु, सह नगर कार्यवाह रोहित यादव, ऋषि मिश्रा, नगर प्रचारक अंकित, हंसराज, संतोष, पार्थ, घनश्याम, रोहित, राजकुमार, अरविंद, सुशील, प्रफुल्ल, अशोक, मलय, रामनारायण, राजेश इत्यादि लोग उपस्थित थे