ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा चंदौली प्राइम समाचार टुडे डायट के न्यू आडिटोरियम हाल में चल रहे तीन दिवसीय गणित किट के प्रशिक्षण का द्वितीय चरण सम्पन्न हो गया। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में नौगढ़, धानापुर, सदर चंदौली विकासखंड से आये परिषदीय विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को नवाचारी शिक्षण विधियां हेतु गणित किट प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम
दिवस के अवसर पर पंजीकरण, पूर्व ज्ञान का आकलन हेतु आकलन प्रपत्र भरा गया। प्रतिभागियों से गणित किट की नवाचारी शिक्षण विधियां के उद्देश्य पर चर्चा के साथ ही,शिक्षण में आने वाली कठिनाइयों, कक्षा शिक्षण के दौरान गणित की सामग्री का प्रयोग एवं इसके प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गयी। द्वितीय दिवसीय प्रशिक्षण के अन्तर्गत संख्या पद्धति एवं स्थानीय मान, संख्याओं पर आधारित संक्रियाओं, लघुत्तम समापवर्तक, महत्तम समापवर्तक, दशमलव के शिक्षण में आने वाली समस्याओं पर चर्चा एवं निवारण किया गया। तृतीय दिवसीय प्रशिक्षण में ज्यामिति आकृतियां की पहचान एवं निर्माण, आओ मिलकर अनुमान लगाए, क्षेत्रमिति की अवधारणा के साथ ही प्रशिक्षण का फीडबैक हेतु पश्च आकलन प्रपत्र साझा किया गया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रशिक्षण में सभी संदर्भ दाता एवं प्रतिभागियों के द्वारा अपने-अपने अनुभवों को साझा किया गया प्रशिक्षण बहुत ही प्रभावशाली एवं रोचक रहा। प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रतिभागी अपने विद्यालय में गणित किट का प्रयोग प्रभावशाली ढंग से करेंगे एवं गणित शिक्षण में आने वाली समस्याओं का निवारण कर सकेंगे।इस अवसर पर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता लाल जी यादव, प्रशिक्षण प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री संतोष कुमार गुप्ता, डॉ जितेन्द्र सिंह, प्रवीण राय, केदार सिंह यादव एवं संदर्भ दाता रामाज्ञा शर्मा, कुंवर कलाधर सिंह, जय नारायण यादव, इंदु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।