ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे तकरीबन साफ़ हो गए हैं। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले कांग्रेस काफी पीछे है। वहीँ जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है।
हरियाणा में सबसे चर्चित सीट जुलाना पर विनेश फोगाट ने तकरीबन छह हजार वोट से जीत दर्ज की है। उनकी इस जीत पर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। विनेश पर तंज कसते हुए कहा कि वो जहां जाती हैं सत्यानाश कर देती हैं। पहले कुश्ती का सत्यानाश किया और अब विधायक बन गई हैं देश में हजारों विधायक भी हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई। राहुल गांधी को लेकर भी बृजभूषण ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विनेश ने कांग्रेस को तो डुबो दिया, अब राहुल बाबा का क्या होगा।