सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे मंगलवार को भाकपा(माले)राज्य स्थाई समिति सदस्य,निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य तथा पार्टी सीतापुर जिला सचिव कामरेड अर्जुन लाल के ऊपर की गई जिला बदर की कार्यवाही वापस लेने,लखीमपुर के किसान नेता तथा पार्टी राज्य क मेटी सदस्य कामरेड रामदरस चौहान को रिहा करें की मांग को लेकर भाकपा(माले) के राज्य व्यापी
आह्वान पर चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर भाकपा(माले) का सात सदस्य प्रतिनिधि मंडल सकलडीहा उप जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह ने कहा कि कामरेड अर्जुन लाल गरीबों के चर्चित नेता वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हैं को जिला बदर की कार्रवाई करना पंचायती राज एक्ट पर हमला है एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि अपने विकास की योजनाओं से वंचित करने का षड्यंत्र प्रदेश में बैठी योगी सरकार चल रही है ताकि प्रदेश में ऐसा कोई जनप्रतिनिधि ना हो जो जनता के विकास की पोल खोल सके पार्टी के बढ़ते हुए जन आधार से घबराई योगी सरकार का पार्टी नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर डराना चाहती है कामरेड राम दरस चौहान लखीमपुर खीरी के इलाके में दर्जनों गांव के विस्थापन की कार्रवाई पर रोक लगाने के आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं ऐसे में पुराने मुकदमे के आधार पर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई निंदनीय है भाकपा मा ले पूरे प्रदेश में हो रही हत्या बलात्कार के सवाल पर लगातार आंदोलन चला रही है योगी सरकार की दमनकारी नीतियां वापस नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी
प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक सचिव कामरेड उमानाथ चौहान , जिला कमेटी सदस्य कामरेड रमेश राय अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड कृष्णा राय अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन की जिला उपाध्यक्ष कामरेड श्यामदेई अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड हरिशंकर विश्वकर्मा जिला कमेटी सदस्य कामरेड तेजू राय कामरेड सारनाथ राय मौजूद रहे
रमेश राय