रिपोर्टिंग बाइ कृष्ण मोहन गुप्ता
चोरी की योजना बना रही 05 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
चन्दौली- प्राइम समाचार टुडे पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर महिला पुलिस टीम द्वारा उचक्का गिरी करने वाली पांच महिलाए व एक बाल अपचारी को साहूपूरी मोड़ से
गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना मुगलसराय पर मु0अ0सं0 415/2024 धारा 313 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार को उ0नि0 अभिषेक शुक्ला मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि पाँच महिलाए व एक बाल अपचारी जो साहूपूरी मोड़ पर वाहन के इन्तजार में खड़ी होकर उचक्का गिरी, सवारी वाहन मे बैठी अन्य महिलाओ को उलझाकर चोरी करने की योजना बना रही है। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम व एन्टी रोमियो टीम को साथ लेकर अपने अपने वाहनो से अलग अलग दिशा मे मुखबीर के बताये हुये स्थान पर पहुंची तो एक स्थान पाँच महिलाये व एक बच्ची एक गुट बनाकर खड़ी थी अचानक पुलिस टीम को देखकर पाँचों महिलाए घबड़ाकर भागने लगी तत्पश्चात महिला पुलिस टीम द्वारा घेरबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान पाँचो महिलाओ की पहचान क्रमशः 1.गुड्डी पत्नी विशाल हरिजन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बढ़हलगंज जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष के पास से 300 रुपया बरामद हुआ। 2.अमृता पत्नी अरुण हरिजन निवासी ग्राम मनिकापुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष के पास से 410 रुपया बरामद हुआ। 3.आरती पत्नी अजीत हरिजन निवासी ग्राम मनिकापुर थाना घोषी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष के पास से 210 रुपया बरामद हुआ। 4.चांदनी पत्नी रवि निवासी बेलपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया उम्म्र 25 वर्ष व 5. मंजू पत्नी पिन्टू निवासी बेलपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया उम्र 40 वर्ष के पास से 310 रुपया बरामद हुआ। के साथ बाल अपचारी के पास से 220 रुपया बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान महिलाओ द्वारा संयुक्त रुप से बताया गया कि हम लोग भीड़-भाड़ से पर्स जेब व आटो एवं टोटो मे बैठी महिलाओ को बातो में उलझाकर उनके पैस निकाल लेते है। त्यौहार का समय चल रहा है इसीलिए भीड़-भाड़ वाले मंदिर अथवा बाजारो मे जाकर चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। इस तरह महिने भी मे 02 से 02.5 लाख रुपया पा जाते है। जिसे हम लोग आपस में बांट लेते है। यही हमारी आजीविका का साधन है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3. उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4. हे0का0 विपिन गुप्ता थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
5. हे0का0 अनिल कुमार अंचल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
6. हे0का0 शशिकिरन राय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
7. म0हो0गा0 कुसुमकला थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।