ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा ) प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज क्षेत्र में बिजली सप्लाई के तारों में छू रही हरे पेड़ों की टहनियों के कारण आये दिन बिजली की आपूर्ति बाधित हो जाती है। खासकर बारिश और तेज हवाओं में ये टहनियां और इनसे होने वाले फाल्ट बिजली विभाग की आपूर्ति व्यवस्था के लिए पनौती बनती रही है । फिलहाल इसकी सफाई समय समय पर कराई जाती है किन्तु विभागीय शिथिलता के चलते यह काम समय पर नहीं हुआ और जब लाइन फाल्ट के चलते दस दिन पूर्व 4 दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप होने के चलते हाहाकार मचा तो बरसात के पहले किया जाने वाला काम
अब सम्पन्न हुआ। लौवावीरपुर स्थित 132 केवी विद्युत स्टेशन से महंगूपुर मोड़ तक टहनियो की सफाई का अभियान चलाया गया किन्तु टहनी के साथ-साथ विद्युत कर्मियों ने हरे पेड़ों पर भी आरा चला दिया गया। सफाई के नाम पर विद्युत कर्मियों ने दर्जनों पेड़ों को बीच से ही काट दिया गया। इन कटे पेड़ों में वन विभाग शीशम, जामुन, अर्जुन, विलायती आदि शामिल हैं। इसकी शिकायत जब ग्रामीणों ने वन विभाग को की तो पता चला कि वन विभाग इस बात से अनजान था। लापरवाह और मगरूर बिजली कर्मियों ने सफाई के नाम पर टहनी की जगह पेड़ तो काट दिए गए लेकिन तारों पर लटकी लताएं अब भी साफ नहीं की । जबकि लताओं में उतरे करंट के चलते बीते दिनों रेहली में 5 बकरियों के मरने व एक महिला के झुलस के घायल होने की घटना घट चुकी है।क्षेत्र के कई स्थानों पर इन्हीं लताओं के कारण खंभे में करंट उतरने की समस्या बनी हुई है । इस संबंध में एसडीओ लोकेश ने कहा कि पेड़ काटने की बात की जानकारी नहीं है मामले की जांच कराई जाएगी वहीं वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि वन विभाग की टीम भेजकर जांच कराई जा रही है नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।