अयोध्याआकाशीय वज्रपातउत्तर प्रदेशकैमूरगाजीपुरगोंडागोरखपुरचंदौलीजनता की शिकायतजानकारी
50 गांवों में 42 घंटे से बिजली गुल – दो दिन पहले बारिश के दौरान बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए थे मुख्य लाइन के 20 इंसुलेटर

रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे नियामताबाद क्षेत्र के बिलारीडीह विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 50 गांवों में 42 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। दो दिन पहले बारिश के दौरान बिजली गिरने से मेन लाइन के 20 इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गए थे।
रविवार की देर रात उन्हें बदला गया, इसके बावजूद आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। बिजली और पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। क्षेत्र के बिलारीडीह उपकेंद्र से जुड़े 50 गांव
बिजली-पानी लिए हाहाकार मचा हुआ है। एसडीओ अमर सिंह ने बताया कि रविवार को भोर तीन बजे तक मरम्मत कार्य किया गया पर फाल्ट मिला नहीं। अब वाराणसी के भेलूपुर से मशीन मंगवाई जा रही है, जिससे फाल्ट का पता लगाकर उसे दुरुस्त किया जाएगा।