ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के नंदिनी नगर महाविद्यालय में मंगलवार को छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने परसपुर ब्लाक के 20 विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अपनी मेधा का परचम लहराने वाले 1200 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर
सम्मानित किया।इस मौके पर जिले के 600 एनसीसी कैडेटों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व सांसद के हाथों से सम्मान पाकर सभी मेधावी छात्रों के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर मौजूद मेधावी छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी बेहद खुश नजर आए।इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि छात्रों के कड़ी मेहनत से यह मुकाम मिलता है।मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन करना ही उनका उद्देश्य है।यह छात्र देश के भविष्य हैं। पूर्व सांसद ने छात्रों से कड़ी मेहनत करने और चुनौतियों का सामना करने की सलाह दी।इस मौके पर जगतगुरू स्वामी राम
दिनेशाचार्य, महामंडलेश्वर स्वामी गिरीश दास, स्वामी आशुतोष दास,महंथ डॉ दिनेश कुमार,हंसी धाम हरियाणा के संत सुर्य प्रकाश शरण,, कर्नल सुनील कुमार,विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह,, संदीप सिंह,प्रधान हेमंत सिंह,प्रधान नानू गोपाल सिंह, नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, डॉ देवानंद तिवारी, डॉ सुनील तिवारी, डॉ शिवकुमार सिंह, डॉ नवीन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।