
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
बहराइच प्राइम समाचार टुडे स्थानीय पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार
जनपद सीतापुर निवासी अभियुक्तगण जनपद के शहरी क्षेत्र में दिन के समय सम्पन्न लोगों के बन्द घरों को चिन्हित करने के उपरान्त सुनियोजित तरीके से रात्रि के समय चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते थे। अभियुक्तों के कारण नगर क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं घटित हुईं।
कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 04 शातिर अन्तर्जनपदीय चोरों व चोरी के सामान के 03 क्रेता के गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए त्रिमुहानी मोड़ से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण के कब्जे नकदी, भारी मात्रा मे चोरी के जेवरात, चोरी करने के उपकरण तथा घटनाओ मे प्रयुक्त एक कार बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 411 IPC/ 317(2) BNS व 413 IPC/ 317(4) BNS माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।
बरामदगी का विवरण
1. चोरी करने के उपकरण 02 अदद पेचकस 02 अदद लोहे का सब्बल
2. CCTV कैमरा DVR सेट
3. 11 जोड़ी पायल सफेद धातु
4. 02 जोड़ी पायजेब सफेद धातु
5. 16 जोड़ी विछुआ सफेद धातु
6. 02 करधन सफेद धातु
7. 02 अंगूठी पीली धातु
8. 02 चैन पीले धातु
9. 06 सिक्के सफेद धातु
10. रूपये 5,02,600/- नगद
11. चोरी की घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट VDI कार नंबर UP 32 FS 0133
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
01. आलम उर्फ कल्लू पुत्र अब्बू सहमा निवासी भदेवा थानगांव जनपद सीतापुर
02. कासिम पुत्र स्व. कबीर खान निवासी शमसेरीपुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर
03. सिराज पुत्र स्व. झब्बू खान निवासी उड़हन सराय थाना खैराबाद जनपद सीतापुर
04. सलमान पुत्र नसीम निवासी शीर्षटोला कस्बा तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
05. संजय रस्तोगी पुत्र उमाशंकर निवासी बहेटा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
06. संजय कुमार पुत्र त्रिकोलीनाथ निवासी कस्बा रेउसा थाना रेउसा जनपद सीतापुर
07. संजय कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी कस्बा रेउसा थाना रेउसा जनपद सीतापुर