
पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
तरबगंज प्राइम समाचार टुडे
किसान क्रान्ति यूनियन की सदस्य सीता देवी पत्नी अमरनाथ निवासी ढोढेपुर, रेहरवा ने यूनियन के साथ उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार से मिलकर शिकायत की है कि है उसकी भूमि गाटा संख्या 1787 पर गांव के ननकू, भीष्म, गनेश व बिट्टन अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एस उपजिलाधिकारी ने थाना अध्यक्ष तरबगंज को नियमानुसार कार्यवाही का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र श्रीवास्तव सहित मंडल अध्यक्ष सविता श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, प्रदेश सचिव पवन कुमार दुबे, जिला संयोजक घनश्याम गोस्वामी, तहसील अध्यक्ष हंसराज पाण्डेय, तहसील मीडिया प्रभारी अमित पाण्डेय, नगर सचिव मोबिन अहमद, ब्लॉक सचिव राम दत्त पाण्डेय, बाबादीन यादव, बुध सेन सिंह के साथ तमाम सदस्य व किसान उपस्थित रहे।