अयोध्याउत्तर प्रदेशकार्यवाहीकैमूरगाजीपुरगोंडागोरखपुरचंदौलीदुखद समाचार
अचानक टायर फटने से तेज रफ्तार पिकप पलटी, बाल बाल बचे लोग।

ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में नवाबगंज- कर्नलगंज मार्ग पर कोहारन भट्ठा पर दोपहर करीब 1:15 बजे एक तेज रफ्तार पिकप पलट गयी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। अयोध्या जनपद के रुदौली का रहने वाला पप्पू परसपुर से सरसों लादकर वापस जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार महंगूपुर मोड़ के पास एक ट्रक को ओवर टेक करते समय पिकप का पिछला एक टायर फट गया जिससे पिकप
अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी । इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं । चालक पप्पू को मामूली चोटे आयी हैं । लोगों की सहायता से पिकप पर लदी सरसों की बोरियो को किनारे करवाया गया और पिकप को भी हटाया गया तब आवागमन सुचारु रूप से चालू हुआ।