दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत मामले की जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्टिंग बाई – कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर प्राइम समाचार टुडे । दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत धरना गांव के समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई जबकि बबुरी थाना क्षेत्र के हटिया जरखोर गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे युवक का शव मिला। हालांकि पुलिस का कहना है कि बाइक से गिरकर मौत हुई है।
मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रेलवे चौकी के धरना गांव के पास ट्रेन से गिरकर 22 वर्षीय युवक • की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त नन्हेलाल पुत्र गेंदनलाल निवासी कौही परौर शाहजहांपुर के रूप में हुई है। चौकी प्रभारी हेमंत यादव ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है वो शव लेने आ रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय शव को ले जाया गया।
सड़क किनारे मिला युवक का शव
बबुरी थाना क्षेत्र के हटिया जरखोर गांव के पास सड़क किनारे 38 वर्षीय युवक का शव मिला। पास ही में उसकी बाइक भी पड़ी थी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। बबुरी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक बटपुरवा गांव का रहने वाला था। युवक कीर्तन में आया था। वापस लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।