जिला पंचायत सदस्य ने रेलवे कालोनियों की समस्याओं को लेकर सांसद को दिया पत्रक

रिपोर्टिंग बाई – कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य बबीता यादव ने चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह से मिलकर एक पत्रक दिया।रेलवे कालोनियों के जर्जर आवास पानी निकासी के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है। बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
इस दौरान बबीता यादव ने बताया कि डीडीयू रेल मंडल के रेलवे कर्मचारियों के आवासों व कॉलोनियों में स्थित खेल के मैदान काफी जर्जर गढ्ढा युक्त है। रेल कर्मचारी रेल सेवा के माध्यम से देश की
उन्नति में काफी सहयोग करता है।आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि रेल कर्मचारियों व उनके परिवारों की चुनाव बाद खबर नहीं लेता है। आपसे रेल परिवार को काफी उम्मीदें है। बताया कि लोकों व मानस नगर कॉलोनी सहित जितने भी रेलवे कॉलोनी में छोटे-बड़े खेल के मैदान है। उनकी हालत बहुत ही जर्जर है। इनका सुंदरीकरण कर दिया जाये।तब रेल कर्मचारियों के स्वास्थ व उनके बच्चों के लिए काफी लाभकारी होगा ।रेल कर्मचारियों के बच्चे भी खेल में रेलवे व देश का सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे।रेलवे कॉलोनीयों का रखरखाव व मरम्मत सिर्फ आधिकारियों के कॉलोनी यूरोपीयन कॉलोनी में ही ठीक से होता है। अन्य कॉलोनीयों के आवास बहुत ही जर्जर हो चुके है। आवासों की हालत बहुत ही खराब है। पानी निकासी की बहुत बड़ी समस्या है। हर साल रेलवे करोड़ो रूपये रखरखाव के नाम पर खर्च करती है।फिर भी कर्मचारियों के आवासों की इतनी जर्जर हालत में है। मांग किया कि डीआरएम व सांसद जी के नेतृत्व में एक कमेटी बनाकर कॉलोनियों का निरीक्षण कर समस्या से निजात दिलाया जाए।