
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे हज 2025 के लिए इच्छुक हज आवेदक कर सकते हैं इसके लिए बाकायदा ऑनलाइन आवेदन के माध्यम सेअप्लाई कर सकते हैं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने बताया कि निदेशक,
अल्पसंख्यक कल्याण उ०प्र०, लखनऊ के पत्रांक-412 दिनांक 24-09-2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा हज 2025 हेतु आनलाईन आवेदन की तिथि 23 सितम्बर 2024 से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2024 कर दी गयी है। वर्तमान स्थिति के अनुसार अभी तक हज आवेदन करने की गति अत्यधिक धीमी है। अतः एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि हज 2025 के इच्छुक हज आवेदक आनलाईन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाईट https://hajcommittee.gov.in पर भर सकते हैं या आई फोन, एण्ड्रायड मोबाइल एप्प ‘हज सुविधा द्वारा भी आवेदन भरे जा सकते है। हज आवेदन से सम्बन्धित जानकारी हेतु वेबसाईट hajcommittee.gov.in से प्राप्त की जा सकती है अथवा हज 2025 के आवेदन से सम्बन्धित जानकारी जनपद संचालित हज फैसिलिटी सेण्टर 01 – मदरसा मिस्बाहुल उलुम, धानापुर, चन्दौली (मो० नं0- 9889700433/9452302915) तथा 02- सेण्ट अल-हनीफ एजूकेशन सेण्टर, सेमरा, रामनगर रोड, चन्दौली (मो० नं0- 9452825111/8957567025) से सम्पर्क कर सहायता ली जा सकती है।