पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
बस्ती प्राइम समाचार टुडे विकास खण्ड बहादुरपुर में महानिदेशक के आदेशों के विपरीत अनुदेशकों के सम्बद्धीकरण से जुड़ी शिकायत का मामला।
बस्ती – एक तरफ प्रदेश सरकार जहाँ आम जनमानस को त्वरित न्याय दिलाने के प्रति प्रतिबद्ध है तो वहीं दूसरी तरफ जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों को निस्तारित न करके मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं और प्रदेश सरकार की साख को बट्टा लगा रहे हैं ।
प्राप्त सूचना के अनुसार महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशों के विपरीत बस्ती जनपद के विकास खण्ड बहादुरपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुदेशकों को सम्बद्ध करते हुए शासनादेश को तार – तार किया जा रहा है और इसी मामले में आईजीआरएस पर दर्ज शिकायत का निस्तारण भी बीएसए स्तर से नहीं किया जा रहा है । प्रदेश सरकार द्वारा जहाँ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की बात बार – बार दुहराई जा रही है परन्तु बेसिक शिक्षा अधिकारी पर सरकारी फरमानों का कोई असर नहीं दिख रहा है । महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशों के विपरीत अनुदेशकों के सम्बद्धीकरण को लेकर जनपद में चर्चाओँ का बाजार गरम है । जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी की मनमानी पूर्ण कार्यवाही यदि यूँ ही जारी रहा तो जल्द ही अनुदेशकों का रुख आक्रामक हो सकता है।