
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
अयोध्या। प्राइम समाचार टुडे नगर निगम अयोध्या जोन की जनता को टैक्स विभाग में नामान्तरण के लिए नाको चना चबाना पड़ता है।नगर निगम अयोध्या जोन में टैक्स विभाग के बाबू राजेश शंकर पाण्डेय द्वारा जनता से बत्तमीजी से बात करने नामांतरण फ़ाइल को गायब करने नामांतरण में फर्जी तरीके से परेशान किये जाने जनता से
नामांतरण के नाम पर घुश लेने के विरोध में अयोध्या धाम(जोन) के पार्षदों ने धरना दिया।नामान्तरण के लिए 35 दिन की समयावधि होती है इसके बाद नामान्तरण हो जाना चाहिए।लेकिन डेढ़ साल 2 साल से जनता की नामान्तरण फ़ाइल पेंडिंग पड़ी रहती है जो घुश देता है उसका काम हो जाता है जो घुश नही देता उसकी फ़ाइल गायब कर दी जाती है या फिर कोई कागजी त्रुटि बताकर फ़ाइल पेंडिंग कर दी जाती है पार्षद गणों ने माननीय महापौर जी,नगर आयुक्त जी को समस्या और धरने से अवगत कराया।पार्षदों में विनय जायसवाल जी ,अभय श्रीवास्तव जी,अंकित त्रिपाठी जी,अनिकेत यादव राजू जी,अनुज दास जी ,रिशू पाण्डेय जी,महेन्द्र शुक्ला जनता के साथ धरने पर बैठ कर नगर निगम टैक्स बाबू राजेश शंकर पाण्डेय को जोन कार्यालय से हटाने की मांग की।माननीय महापौर जी नगर आयुक्त जी के आदेश पर मौके पर अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला जी आये।मौके पर समस्या सुनकर टैक्स बाबू राजेश शंकर पाण्डेय के खिलाफ लगाए गए आरोपो का सत्यापन किया सारे आरोप सत्य पाने जाने पर शाम तक टैक्स बाबू राजेश शंकर पाण्डेय के स्थानांतरण का आश्वाशन दिया।अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला जी के आश्वाशन पर पार्षदों ने कल तक के लिए धरना समाप्त किया अगर अयोध्या जोन के टैक्स बाबू राजेश शंकर पाण्डेय जी का स्थानांतरण नही किया जाता है तो पुनः पार्षद गण जनहित के लिए धरने को बाध्य होंगे।