रिपोर्टिंग बाई – कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे पूर्व मध्य रेल में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा-2024 का आयोजन किया किया जा रहा है । इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों तथा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रेलवे स्टेशनों, कॉलोनियों आदि स्थानों पर सुरक्षा पीपीई किट एवं अन्य उपकरणों का वितरण किया गया। दानापुर मंडल के पटना, राजेन्द्र नगर, पटना सिटी, मोकामा, बक्सर, पाटलिपुत्र एवं अन्य स्टेशनों पर लगभग 520 पीपीई किट का वितरण किया गया। साथ ही 248
कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। धनबाद मंडल के गोमो, कोडरमा, बरकाकाना, पतरातु, बड़वाडीह एवं चोपन में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 155 सफाई मित्रों ने भाग लिया जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही साथ 91 कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किया गया। इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मंडल के गया एवं डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर सफाई सुरक्षा मित्र शिविर का आयोजन कर 41 सफाई मित्रों ने का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सोनपुर मंडल के अंतर्गत नाले की साफ-सफाई, बरौनी एवं गढ़हरा में पौधारोपन किया गया । मंडल द्वारा ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के तहत् अधिकारियों द्वारा 45000 पौधे लगाये गये। हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 43 सफाई मित्रों ने भाग लिया जिनके द्वारा मानसी, सोनपुर एवं बेगुसराय के रेल खण्डों में रेलवे ट्रैक की साफ-सफाई की गई। समस्तीपुर मंडल में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसके तहत् मंडल के नरकटियागंज, दरभंगा, मोतिहारी, समस्तीपुर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 186 सफाई मित्रों ने भाग लिया जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही समस्तीपुर मंडल के स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं कर्मचारियों ने जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया एवं कॉलोनी एवं स्टेशन परिसर में लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
विदित हो कि स्वच्छता ही सेवा के दौरान श्रमदान, स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में साफ-सफाई, वाटर-बूथ की स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता रेल परिसर से उत्पन्न कचरे का निष्पादन, एनजीओ एवं चैरिटेबल संस्था के सहयोग से आम लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।