abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशकार्यवाहीगाजीपुरगोंडागोरखपुरचंदौलीजमीनी विवादनिस्तारण

अंबेडकर पार्क की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा, ग्रामीणों में आक्रोश एसडीएम को सौप पत्रक कार्रवाई की मांग

पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
कर्नलगंज,गोंडा प्राइम समाचार टुडे
तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अंतर्गत एक गांव स्थित अंबेडकर पार्क की भूमि पर एक व्यक्ति ने दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी कर्नलगंज भारत भार्गव को शिकायती पत्र देकर उक्त भूमि से अवैध कब्जा हटवाते हुए दबंग अवैध कब्जेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
तहसील कर्नलगंज के परगना पहाड़ापुर थाना कटरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम

पंचायत असरना से जुड़ा है। यहां के निवासी राजकुमार बौद्ध सहित अनेकों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी गोंडा व उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनके ग्राम असरना में डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के नाम से गाटा संख्या 567 मि/0- 202 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज कागजात है। उस पर रामरूप पुत्र बाबू ने जबरन अवैध कब्जा कर रखा है। विरोध करने पर दबंग कहता है कि किसी की औकात नहीं है कि वह मुझे यहां से हटा दें।दबंग धमकी देते हैं कि अगर अंबेडकर पार्क में कोई कार्य करोगे तो मारे जाओगे। ग्रामीणों ने बताया कि इसका काफी समय से विरोध किया जा रहा है और स्थानीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई ना होने से अवैध कब्जेदार दबंगई पर उतारू होकर शिकायत कर्ता ग्रामीणों से झगड़ा फसाद करने के लिए आमादा होकर जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। इससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्राम सभा के राजकुमार बौद्ध, ध्रुव कु‌मार, मोनू गौतम, चन्दन, पराग गौतम, अखिलेश कुमार, राम सेवक, सोना देवी, राहुल, पवन कुमार, हरिश्चंद्र, सुंदर पति, माधवराज, सत्य प्रकाश, हेमलता, राम सजन, बजरंगी, प्रकाश, तिलका आदि ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क की भूमि से अवैध कब्जा हटवाते हुए दबंग अवैध कब्जेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button