
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे गुरुवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा है के ऊपर कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ दयाशंकर सिंह यादव ने छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा तथा स्वच्छता के ऊपर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि स्वच्छता से ही
अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है। आज हमारा कर्तव्य है कि अच्छे स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के लिए स्वयं तो जागरुक हो ही दूसरे को भी जागरूक करें यही हम पढ़े लिखों का दायित्व है ।इस अवसर पर श्री श्याम लाल यादव ने छात्रों को समाज में स्वच्छता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं उपायों की जानकारी दी। डॉ अनिल कुमार तिवारी ने स्वच्छता पखवाड़ा जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलना है उसके विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में छात्रों को जानकारी दी।