
रिपोर्टिंग बाई – कृष्ण मोहन गुप्ता
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) चंदौली स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तीसरे दिन आयुष मंत्रालय से आदरणीय दयालु शंकर मिश्रा जी ने किया। आज के कार्यक्रम में सभी प्रत्याशी प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर के सम्मानित किया । माननीय मंत्री जी ने अपने शब्दों में कहा कि आज योगासन पूरे विश्व में परम
पूज्य बाबा रामदेव एवं माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के बहुत बड़ा योगदान है। इस कार्यक्रम में पहली बार पैरा योगासन को भी शामिल किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अलग-अलग जिलों से आकर भाग लिया। यह राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता चंदौली जिले में पहली बार आयोजित किया गया जिसमें यूपी के अलग-अलग जिलों से बहुत सारे प्रतिभागियों ने भाग लिया ।इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएसन के द्वारा किया गया था जिसमें आदरणीय रोहित कौशिक भाई जी (महासचिव upysa )आदरणीय श्री आदरणीय राजन वैदिक जी(competition director) आदरणीय श्रीमनुश्री गुप्ता जी (competition manager)ने पूरे आयोजन को अपने पुरुषार्थ से पुर्ण किया।