ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
बहराइच सुजौली प्राइम समाचार टुडे सुजौली क्षेत्र में सोमवार को हर साल की तरह इस साल भी परम्परागत तरीके से ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार पूरी दुनिया व देश के साथ ही थाना सुजौली क्षेत्र के करीब एक दर्जन अलग-अलग गाँवों में भी धूमधाम के साथ जुलूस निकालकर मनाया गया। चफरिया, सुजौली, बड़खड़िया, सीताराम पुरवा, बलिदान पुरवा, अयोध्या पुरवा, मटेही, घोसियाना, के साथ ही आम्बा न्याया पंचायत के बिछिया, आम्बा व बर्दिया गांव में धूमधाम व गाजेबाजे के साथ जुलूस
निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जुलूस में लोगों ने सालातो सलाम पेश किया इस दौरान बिछिया मस्जिद के इमाम मेहताब अख्तर ने देश में अमन चैन व भाईचारे और शांति की दुआ मांगी। जुलूस के दौरान अलग अलग गाँवों में लोगों के लिए लंगर का इंतज़ाम भी किया गया जहाँ लोगों को मीठा और सरबत पानी भी वितरण किया गया। थाना सुजौली क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार सम्पन्न हुआ जिसके लिए लोगों ने पुलिस की पूरी टीम को अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया। जुलूस के दौरान शांति व सुरक्षा के मद्देनज़र थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व जगह जगह पुलिस बल तैनात रही