ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के शाहपुर जफरापुर गांव निवासी पाटन दीन ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसकी कटरा-बस्ती मार्ग परशुराम पुर मोड़ के पास चाय पकौड़ा की दुकान है। सोमवार की दोपहर में करीब 12 बजे के करीब आपसी विवाद को लेकर खुर्दाबाद गांव निवासी अनंतराम यादव , जितेन्द्र, श्रवण, संदीप , विजयपाल तथा सुरेन्द्र एक राय होकर आए और गाली देते हुए लाठी डंडों से मारने लगे इसी दौरान उसकी दुकान पर कढ़ाही में खौल रहा तेल उठा कर उसके लड़के प्रदीप तथा कुलदीप को जलाकर मारने की नीयत से फेंक दिया। जिससे दोनों लड़के तेल से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाने के लिए आए हरिवंश पुर गांव निवासी वंशी वर्मा तथा अयोध्या के जनौरा निवासी नौशाद को भी पीट कर घायल कर दिया।उसके बाद जाने से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply