
रिपोर्टिंग बाई – आशीषत्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
घर से स्कूल गई युवती हुई गायब। भाई के तहरीर पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 22 वर्षीय बहन शनिवार की सुबह करीब नौ बजे घर स्कूल जाने के लिए निकली थी। सायं काफी देर तक वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया गया है। वह स्वयं थाने पर आई है। युवती ने बताया कि वह अयोध्या घूमने गई थी।