अयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशकार्यवाहीकैमूरक्राइमगाजीपुरगोंडाचंदौलीजनता की शिकायतदुखद समाचार
अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध दर्ज किया गया किशोर के अपहरण का मुकदमा ।

रिपोर्टिंग बाई आशीष त्रिपाठी
गोंडा परसपुर प्राइम समाचार टुडे जनपद गोंडा के थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम डेहरास के मजरा बख्तावर पुरवा निवासी सविता मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि बीते 12 सितंबर को उसका पुत्र शिवा मिश्रा तुलसीस्मारक इंटर कालेज में पढ़ने गया था। मगर शाम
तक वापस नहीं आया जिस पर आस पास व नात रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की गई मगर कहीं उसका पता नहीं चला। पीड़िता ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए बालक को बरामद करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक परसपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है