भेड़िये ने दबोची खाट पर लेटी सास की गर्दन, बहू के शोर मचाने पर भागा भेडिया
रिपोर्टिंग बाई – आशीषत्रिपाठी
बहराइच महसी प्राइम समाचार टुडे
जनपद की महसी तहसील के 50 गांवों में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है।भेड़ियों के हमले में अब तक 10 लोगों की जान चली गई है और 50 से अधिक लोग घायल हैं।आतंक का पर्याय बने पांच आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है।पांच आदमखोर भेड़ियों के पकड़े जाने के
बावजूद भी भेड़िए की दहशत कम नहीं हो रही।पांच साथियों के पकड़े जाने के बाद बाकी बचा छठवां आदमखोर भेड़िया और अक्रामक हो गया है।इससे पहले इस आदमखोर भेड़िए ने मंगलवार की रात दो अलग-अलग लोगों पर हमला किया था।
वहीं खैरीघाट थाना के कोरियन पुरवा के टेपरा गांव में बुधवार देर रात आदमखोर भेड़िए ने घर के अंदर खाट पर सो रही अधेड़ महिला पुष्पा पर हमला किया।भेड़िया पुष्पा की गर्दन दबोच कर खाट से नीचे खींच लिया और बाहर की ओर ले जाने लगा।इस दौरान पुष्पा की चीखें सुनकर अंदर वाले कमरे से बहू निकल कर आई।बहू ने शोर मचाया तो भेड़िया जंगल की ओर भाग गया।आनन फानन में पुष्पा को महसी के स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।थोड़ी ही देर बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया।