अयोध्याउत्तर प्रदेशकैमूरक्राइमगाजीपुरगोंडाफर्जीवाड़ाबहराइचबिहार
2 किलो नाजायज चरस (कीमत करीब 60 लाख रूपये) के साथ एक नेपाली महिला गिरफ्तार

रिपोर्टिंग बाई -आशीष त्रिपाठी
पिछली रात ही एक नेपाली दंपत्ति जोड़ा ,अफीम के साथ हुआ था गिरफ्तार
बहराइच प्राइम समाचार टुडे
पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा बीते बुधवार की शाम करीब 05 :45 बजे SSB चेक पोस्ट रुपईडीहा पर संयुक्त चेकिग के दौरान अभियुक्ता सीता घर्ति पत्नी वर्ण घर्ति निवासी प्रथा उत्तरगंगा वार्ड नं0 5 जिला
रुकुम पूर्व राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता की तलाशी के दौरान उसके पास से 02 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुआ जो अभियुक्ता द्वारा बाडी फिटिग किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्ता उपरोक्त को पेशी हेतु न्यायालय सदर भेज दिया गया है ।